ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के टॉप-10 अभ्यर्थियों ने सीएम साय से की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, लोकहित में कार्य करने की दी सीख

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-2024 की परीक्षा में चयनित टॉप-10 अभ्यर्थियों ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट की।

मुख्यमंत्री साय ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर और राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षा तैयारी, चुनौतियों और सफलता के अनुभवों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और सकारात्मक सोच ने उन्हें यह विशेष उपलब्धि दिलाई है। उन्होंने कहा कि PSC परीक्षा में प्रदेश के युवाओं की सफलता राज्य के लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर मार्गदर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये सभी अभ्यर्थी लोकसेवक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, इसलिए संवेदनशीलता, विनम्रता और पारदर्शिता के साथ जनसेवा करना उनका सर्वोच्च कर्तव्य होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित कराने का निर्णय लिया है, जिसका परिणाम इस वर्ष की चयन प्रक्रिया में साफ दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि चयनित अभ्यर्थी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में योगदान देंगे।

अभ्यर्थियों ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके लिए एक नई जिम्मेदारी की शुरुआत है। वे ईमानदारी और समर्पण भाव से प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से समाजहित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर चयनित टॉप-10 अभ्यर्थी देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, श्री पोलेश्वर साहू، पारस शर्मा، शताक्षी पाण्डेय، अंकुश बैनर्जी، सृष्टि गुप्ता، प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा सपरिवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button