देश - विदेश
National: देश में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 1.79 लाख के पार नए मरीज, 2.64 लाख संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग

नईदिल्ली। (National) देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है, जो रहत भरी खबर है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 79 हजार 535 नए मरीज मिले है, नए मरीजों की संख्या पिछले 54 दिनों में सबसे कम रहा, वहीं 2 लाख 64 हजार 182 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इलाज के दौरान 3556 संक्रमितों की मौत हो गई है।
(National)केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ा के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 75 लाख 47 हजार 705 हो गई है। जिसमें से 23 लाख 27 हजार से अधिक एक्टिव मामला है।
वहीं 2 करोड़ 48 लाख 90 हजार 326 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से देश में अब तक 3 लाख 18 हजार 821 मरीजों की मौत हो गई है।