खेल
Tokyo Olympics 2020: मनिका बत्रा के सफर का अंत, ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों हारी, तलवारबाजी में भारत की भवानी ने ट्यूनिशिया की नाजिया को हराया

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नाजिया बेन अजीजी को हराया.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत की मनिका बत्रा (Manika Batra) के सफर का अंत हो गया है. उन्हें तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. मनिका को 0-4 से शिकस्त मिली. सोफिया पोलकानोवा (Sofia Polkanovao) ने पहला गेम 11-8, दूसरा 11-2, तीसरा 11-5 और चौथा 11-7 से जीता. ये मुकाबला कुल 27 मिनट तक चला.