खेल

Tokyo olympics 2020: बधाई हो, आ गया टोक्यो ओलंपिक से पहला रजत पदक, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में रचा इतिहास

टोक्यो। भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics 2020) में 49 किग्रा में रजत पदक हासिल किया है. भारत ने दूसरी बार वेटलिफ्टिंग में दूसरी बार ओलंपिक मेडल जीता है. 2020 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था.

इस बीच, मीराबाई चानू को पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि भारत मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है. (Tokyo olympics 2020)भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है. 

Arrested For Taking Bribe: पेंशन दिलाने के एवज में कर रहा था रिश्वत की मांग, एसीबी की टीम ने बीईओ ऑफिस के बाबू को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

रियो ओलंपिक में नहीं कर पाई थीं कमाल

मीराबाई ने 2016 रियो ओलंपिक में निराशा हाथ लगी थी. जिसकी भरपाई  टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर कर ली. टोक्यो के लिए क्वालिफाई करने वाली एकमात्र भारोत्तोलक मीराबाई का रियो ओलंपिक में क्लीन एवं जर्क में तीन में से एक भी प्रयास वैध नहीं हो पाया था. 

Related Articles

Back to top button