रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजिमवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। रायपुर से राजिम के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत हो रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री राजिम से रायपुर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे मंत्रालय में ‘राज्योत्सव 2025’ की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे।
कृषि मंत्री का गुजरात दौरा
कृषि मंत्री रामविचार नेताम 18 और 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे। वे अहमदाबाद में “राइजिंग एग्री समिट” में शामिल होकर कृषि क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर विशेषज्ञों व नीति निर्माताओं से चर्चा करेंगे। 19 सितंबर को वे आणंद जिले के अमूल प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करेंगे और आधुनिक डेयरी प्रबंधन एवं प्रोसेसिंग तकनीकों का अनुभव लेंगे। उनके साथ पशुधन विकास विभाग के निदेशक चंद्रकांत वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। इस यात्रा से मिले अनुभव राज्य की नीतियों में शामिल किए जाएंगे।
स्कूल शिक्षा मंत्री की समीक्षा बैठक
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में 18 सितंबर को मंत्रालय, महानदी भवन में सुबह 11 बजे विभागीय बैठक होगी। इसमें भवन विहीन और डिस्मेन्टल योग्य शालाओं की स्थिति, मरम्मत कार्य, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, साइकिल वितरण, पेंशन, हितलाभ भुगतान और न्यायालयीन प्रकरण की स्थिति पर चर्चा होगी। छात्रवृत्ति योजनाएं, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम, रजत जयंती कार्यक्रम, सेजेस भर्ती और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रगति भी एजेंडे में शामिल है।