ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

आज सीएम हाउस में जनदर्शन कार्यक्रम, जनता से सीधा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं आम जनता के बीच रहेंगे और प्रदेशभर से आए नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे। यह आयोजन सरकार और जनता के बीच पारदर्शी एवं भरोसेमंद संवाद की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

जनदर्शन के दौरान नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे। मुख्यमंत्री साय इन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देंगे। जनदर्शन कार्यक्रम की पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत की गई है, ताकि प्राप्त आवेदनों की प्रभावी निगरानी और समयबद्ध निवारण सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक आवेदन का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य “सरकार जनता के द्वार” की भावना को साकार करना है, जिससे शासन की पहुँच हर नागरिक तक सहजता से हो।

Related Articles

Back to top button