छत्तीसगढ़

मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, प्रश्नकाल में उठा जलजीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा, धरमलाल कौशिक के सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं…आज प्रश्नकाल में विधायक धरमलाल कौशिक ने जलजीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है..उन्होंने उप मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन अंतर्गत कतनी कंपनियों को इंपेनलमेंट किस आधार पर कब कब किया गया.. कितने गांव में पानी पहुंचा है ??? कितने लोगो को पानी मिला पूर्ववर्ती सरकार की वजह से जनता आज इसका खामियाजा भुगत रही है ?उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में 883 संस्था का इंपेनलमेंट किया गया है. इसके लिए कमेटी बनाई जाती है. जिसमें 11 अधिकारी शामिल होते हैं. जो ये पूरा कार्य देखते हैं…इन सब कार्यों के लिए इनके समानो का अभी इंपेनलमेंट राज्य स्तर पर होता है….इलेक्ट्रो क्लोरिनेटर 2022 में 8 निर्माताओं को नियुक्त किया गया बाद में इसमें शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई गई…. हम लगातार कार्य कर रहे हैं, जहां गड़बड़ी मिल रही वहां कार्यवाही कर रहे हैं….वहीं मामले में शामिल ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। कई लोगों को निलंबित कर दिया गया है।

विधायक धरम लाल कौशिक ने पूछा कि आपके सूचीबद्ध करने के बाद खरीदी हुई, लेकिन बाद में ये निरस्त क्यों किया गया। इसमें अगर कोई अधिकारी गलत है, तो क्या इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे???? उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इस पूरी योजना में खरीदी ठेकेदारों द्वारा किया जाता है, जहां गड़बड़ी पाई जायेगी तो वहां कठोर कार्यवाही की जायेगी…. विपक्ष के सवालों का उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि… बस्तर के विकास के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है,

Related Articles

Back to top button