छत्तीसगढ़धमतरी

नेेता जी को नेेतागिरी दिखाना पड़ गया भारी, पहुंच गए अस्पताल.. पढ़िए पूरी खबर

संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले में एक नेेता जी को नेेतागिरी दिखाने के दौरान अति उत्साह भारी पड़ गया… सड़क हादसों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए.. भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने खुद ही पुलिस वालों पर सीधी छलांग लगा दी. अब फ़्रैक्चर हाथ के साथ अस्पताल में हैं.
दरअसल धमतरी में बीते कुछ दिनों में सड़क हादसे लगातार हुए, जिसमे कुछ लोगो की जान भी गई. भाजयुमो ने इसी को मुद्दा बना कर धमतरी कलेक्टोरेट का घेराव करने की कोशिश की.पुलिस ने पहले से ही भाजयुमो को रोकने बेरिकेट और भारी बल लगा रखा था. काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की चलती रही. कई भाजयुमो कार्यकर्ता बेरिकेट पर चढ़ कर नारेबाजी करते रहे. इसी बीच अचानक भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी भी बेरिकेट पर चढ़ गए और सामने खड़े पुलिस जवानों पर सीधी छलांग लगा दी. चारों तरफ चल रहे न्यूज़ चैनलों के कैमरों में चमकने के लिए लगाई गई इस सियासी छलांग, में संतुलन बिगड़ा और नेता जी कंक्रीट की सड़क पर धड़ाम से गिर पड़े.

उनके कूदने से एक पुलिस वाला भी गिर पड़ा. फिर उन्हें पुलिस वालों ने ही उठाया. ये नेता जी हादसों पर पुलिस प्रशासन को घेरते घेरते खुद ही हादसे का शिकार हो गए, वैसे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जिलाध्यक्ष खुद ही छलांग लगा रहे है लेकिन, अब भाजयुमो पुलिस पर पैर खींच कर गिराने का आरोप लगा रहा है, वैसे घायल नेता जी को पुलिस ने ही तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुचाया, जहाँ उनके हाथ मे फ्रैक्चर और कमर में मोच आने की जानकारी मिली है। बहरहाल भाजयुमो की तरफ से एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर अपनी मांगे रखी है।

Related Articles

Back to top button