“आज बहुत खुश हूँ और आत्मिक संतोष भी है”: CM विष्णुदेव साय

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। छत्तीसगढ़ के लगभग 7 लाख जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखकर मन गदगद है। पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमें मिले हैं, ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।

जब हम प्रधानमंत्री आवास की बात करते हैं तो मुझे याद आता है कि किस तरह छत्तीसगढ़ में यह केवल इस दुराग्रह की भेंट चढ़ गया था कि तब के मुख्यमंत्री का कहना था कि क्योंकि इस योजना में ‘प्रधानमंत्री’ शब्द है इसलिए छत्तीसगढ़ में आवास नहीं बनने देंगे। कच्चे आवास गिरने से पीएम आवास की प्रतीक्षा सूची के परिवारों तक का निधन होने लगा था, हमने तब बड़े-बड़े आंदोलन किए लेकिन फिर भी तब की कांग्रेस सरकार का दिल नहीं पिघला।

लेकिन जनहित के लिए तत्पर भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को आवास का हक दिलाने के लिए सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ी। “मोर आवास-मोर अधिकार” आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश में वृहद अभियान चलाकर प्रदेश के हर गरीब को उसका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया।

हमने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश में 18 लाख जरूरतमंदों को पीएम आवास देने की गारंटी दी और यह वचन दिया कि भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री पहले 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान करेगा, उसके बाद ही अपने सरकारी निवास में प्रवेश करेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी अपनी गारंटी में प्रदेशवासियों को पीएम आवास देने का वचन दिया।

आखिर विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सरकार से बाहर किया और मोदी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए, जनसेवा को समर्पित भाजपा को अपनी सेवा की जिम्मेदारी सौंपी। शपथ ग्रहण के पश्चात पहली कैबिनेट मीटिंग में हमने पीएम आवास की स्वीकृति दी और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनते ही प्रदेश में 8 लाख 46 हजार से ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत किये। जिसके फलस्वरूप आज मोदी जी ने प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किश्त जारी कर दी है।

140 करोड़ देशवासियों के सेवक नरेंद्र मोदी जी का हर पल गरीबों की सेवा में समर्पित है। इस पुनीत कार्य के लिए 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासी उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, अभिनंदन करते हैं।

Exit mobile version