छत्तीसगढ़
Chhattisgarh न गढ़ रहा हैं, न बढ़ रहा हैं. बस उजड़ रहा हैं, शिक्षा की बिगड़ी स्थिति पर पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर साधा निशान

रायपुर। (Chhattisgarh) स्कूली शिक्षा को लेकर परफारमेंस ग्रेडिग इंडेक्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ 2018-19 के मुकाबले कमजोर रहा है। इस आंकड़े के सामने के बाद विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ न गढ़ रहा है,न बढ़ रहा है,बस उजड़ रहा है। राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बिगड़ रही है।शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों में स्कूली शिक्षा में प्रदेश को IV ग्रेड मिला है।जो अब तक का सबसे घटिया प्रदर्शन है।