Advisory: तंबाकू और नशे का सेवन करने वालों की नहीं होगी भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानिए क्या है पूरा माजरा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Advisory) प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरगुजा जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए 200 विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया निकाली गई थी। इसमे खास बात यह रही कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है।
(Advisory)एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया कि उक्त पदों पर आवेदन प्रस्तुत करने वाले अभ्यार्थी तंबाकू तथा तंबाकू उत्पादों का सेवन करने की लत नहीं होना चाहिए।
(Advisory)इसको लेकर जब स्वास्थ्य विभाग के संचालक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी एक एडवाइजरी जारी की गई है। इससे अगर किसी को आपत्ति होगी तो स्वास्थ्य विभाग समिति कि बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसमें किसी प्रकार का सुधार के लायक होगा तो उसे भी करेंगे।
वही इस सवाल पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि हम यह नही कह सकते कि जो तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते हैं। वह काम मे नही लग सकते। स्वास्थ्य विभाग यह जरूर कहना चाहेगा कि अगर आप स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं तो अपने तरफ से भी एक उदाहरण पेश कीजिए। इन सबका परहेज और त्याग कर ये तो जरूरी है कि अस्पताल परिसर में तंबाकू और सिगरेट का सेवन नही करना चाहिए।