Bengal में TMC की बड़ी लीड, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में बीजेपी को झटका, कांग्रेस आगे
नई दिल्ली। देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बंगाल में एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है. यहां की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार हैं. जबकि बाबुल सुप्रियो यहां की बालीगंज विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. इनके अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट के नतीजे भी आज आ रहे हैं. इन सीटों पर 12 अप्रैल को मतदान हुआ था.
बालीगंज विधानसभा सीट (Baliganj assembly seat) से टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 7872 वोट से आगे चल रहे हैं. 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 28 हजार 635, सीपीआईएम प्रत्याशी को 20 हजार 763, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 092 और भाजपा प्रत्याशी को 3 हजार 621 वोट मिले हैं.
आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को 25 हजार 112 वोटों की लीड
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha seat) से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ( TMC candidate Shatrughan Sinha) बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा समेत अन्य प्रत्याशियों 25 हजार 112 वोटों से आगे हैं.