खोखली विचारधारा से तंग होकर नक्सली ने छोड़ी लाल हिंसा, मिलिशिया सदस्य ने कमांडेंट 231 वीं बटालियन के समक्ष किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा. जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है। उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर बस्तर के वास्ते अमन के रास्ते अभियान चलाया जा रहा है एवं कमाण्ड़ेंट 231 बटालियन सुरेन्द्र सिंह के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्ववान किया ज रहा है.
21 सितम्बर को मलांगीर एरिया कमेटी अन्तर्गत मोटू फरसा ग्राम पल्ली किस्कलपारा बीजापुर ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर “बस्तर के वास्ते अमन के रास्ते ” एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कमाण्ड़ेंट 231 वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया ।