ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और शहरों में निकलेगी तिरंगा यात्रा, राष्ट्रभक्ति और नागरिक सहभागिता का होगा अद्भुत संगम

रायपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत 17 मई को छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव, नगर और पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य देश की सुरक्षा में नागरिक सहभागिता को सशक्त करना और राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। यह यात्रा “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले आयोजित की जाएगी, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” का अधिकृत लोगो और “हम सेना के साथ हैं” तथा “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे देशभक्ति संदेश प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री तथा राज्य के मंत्रीगण स्वयं इस यात्रा में भाग लेंगे और इसकी अगुवाई करेंगे। उनके साथ सांसद, विधायक, जिला व जनपद पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और पंचायत प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस व्यापक जनभागीदारी वाले आयोजन में प्रदेश के नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक का जोश देखने को मिलेगा। यात्रा में पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिजनों, स्कूलों के छात्रों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

यात्रा में विशेष रूप से सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के योगदान को सम्मानित करते हुए “भारत की जीत”, “सैनिकों को नमन” जैसे संदेश वाली तख्तियां लोगों के हाथों में होंगी। यात्रा मार्ग में देशभक्ति गीतों का उद्घोषणा वाहनों के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा और नागरिक देशभक्ति नारों के साथ एकता और सुरक्षा का संदेश देंगे। साथ ही, विशेष रूप से तैयार किए गए विशाल तिरंगे और राष्ट्रीय ध्वज सभी प्रतिभागियों के हाथ में होंगे, जो यात्रा को और भी भव्य रूप देंगे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतीकात्मक न होकर, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता और सक्रिय सहभागिता का उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह यात्रा पूरे देश को यह संदेश देगी कि देश की रक्षा केवल सशस्त्र बलों की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button