छत्तीसगढ़

टिकेश्वर ने लिया गौ सेवा का संकल्प, गौशाला में 300 गायों की कर रहे सेवा, हादसे में घायल मवेशियों की करते देखरेख

जयप्रकाश साहू@बलौदबाजार। कसडोल नगर पंचायत में पदस्थ सफाई प्रभारी टिकेश्वर वर्मा के अगुवाई और कसडोल नगर में माधव गौ सेवा संगठन के सहयोग से गौवंश की सेवा किया जा रहा। आपको बता दे बलौदाबाजार जिला में सड़क हादसे बढ़ गए हैं। जिसके चलते कसडोल गिधौरी मार्ग में आए दिन सड़क हादसा हो रहा। हादसे में कभी इंसान तो कभी मवेशी चपेट में आ रहे। इंसानों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से कई सुविधा उपलब्ध है। जिसके चलते टिकेश्वर वर्मा ने गौवंश की सुरक्षा का संकल्प लेकर बीड़ा उठाया और उन्हें कसडोल नगर के कुछ नगरवासियों और माधव गौवंश के सहयोग से गौ सेवा करना शुरू किया

देखते ही देखते गौशाला में 300 गाय हो गई है। हादसों में कई गायों के पैर कट चुके हैं ओर जिन गायों की हादसे में मौत हो चुकी हैं, उनके बछड़ों को वर्मा और उनकी टीम बॉटल से दूध पिलाती हैं।

मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से लगाया गुहार

टिकेश्वर वर्मा ने मीडिया के माध्य से शासन-प्रशासन से गुहार लगाया है। गौवंश की सुरक्षा को लेकर कोई बेहतर विकल्प निकाले। जिससे गौ माता का अस्तित्व बचा रहे। वरना वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़वासी गौवंश को खो देंगे। पूजापाठ हो या शादी ब्याह से लेकर दुःख के कामों तक मे न सिर्फ गाय का दूध,दही से लेकर गाय के गोबर का उपयोग होता है। साथ ही वर्मा ने लोगों से अपील की है कि गोवंश की सहायता के लिए अधिक से अधिक जुड़िए।

Related Articles

Back to top button