छत्तीसगढ़बीजापुर

नहीं थम रहा नक्सलियों का उत्पात, यात्रियों को उतारकर दो यात्री बसों में किया आगजनी

शिवेंदु त्रिवेदी@बीजापुर। माओवादियों के भारत बंद के आह्वान से एक दिन पहले जिले में माओवादियों का उत्पात जारी है. माओवादियों ने दो यात्री बसों में आगजनी की है। पहली आगजनी तिम्मापुर के नजदीक कुशवाह ट्रेवल्स के यात्री बस में की. जो कि जगदलपुर से बासागुड़ा के लिए रवाना हुई थी। तिम्मापुर के नजदीक यात्रियों को बस से उतारकर वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद से आवागमन बाधित हो गया है। यात्रियों के साथ ही इलाके में दहशत का माहौल है। एकक ही सड़क पर 22 किलोमीटर की दूरी पर दो यात्री बसों में आगजनी की गई है. घटनास्थल के लिए पुलिस बल को रवाना किया गया. दूसरी बस आवापल्ली से रायपुर रॉयल बस जिसमें नक्सलियों ने आगजनी की. दुगईगुड़ा सड़क में नक्सलियों ने आगजनी कर वारदात को अंजाम दिया।वही तिमापुर सड़क में दुर्गा मंदिर के नजदीक में कुशवाहा बस को नक्सलियो ने आगजनी की। SP आंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि की।

Related Articles

Back to top button