ओड़गी वन परिक्षेत्र में फिर से बाघ की चहलकदमी, दहशत में ग्रामीण

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में फिर से बाघ दिखा है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ओड़गी वन परिक्षेत्र के बाक असुरा के बीच बाघ की चहलकदमी देखी गई हैं। जिसकी सूचना वन विभाग के दे दिया गया है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम जंगल में कैमरा लगाकर निगरानी कर रही है।  वन विभाग मुनादी करा कर लोगों को सजग कर रही है। जंगल से ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। चार दिन पहले ही एक बाघिन का वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने रेस्क्यू किया था। 

कुछ दिन पहले बाघ के हमले में 2 लोगों की हुई थी मौत

कुछ दिन पहले जंगल गए 3 युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया था। जिसमे दो युवकों की मौत हो गई थी। जबकि एक की हालत गंभीर बनी थी। घटना के 2 दिन बाद बाघ को बन विभाग ने रेस्क्यू किया था। जिसके बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन एक बार फिर बाघ की चहलकदमी से ग्रामीण फिर दहशत में आ गए हैं। 

Exit mobile version