दशकर्म के बाद तलाब में नहाने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, एक बुजुर्ग की हालत नाजुक

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में दशकर्म के बाद तलाब में नहाने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले से 13 लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है।

दरअसल दशकर्म के बाद परिवार के लोग पंडित सहित बड़कापारा के तालाब के किराने पहुँचे थे और पीपल पेड़ के नीचे पूजा पाठ चल रहा था इसी दौरान अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गया। इसी बीच नाबालिग सहित 13 लोगों को मधुमक्खी ने काट लिया। जिससे कई लोग बेहोश भी हो गए। सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया। जहाँ उनका इलाज जारी है वही एक बुजुर्ग का हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम गए लोगों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया था। जिसमे लोगों ने पानी मे कूदकर अपनी जान बचाई थी ।

Exit mobile version