किसान के बाड़ी से निकला बाघ, खेत की ओर बढ़ा

बलौदाबाजार। जिले में बाघ की दस्तक देखने को मिली है। किसान के बाड़ी से बाघ निकला है। जहां से निकलकर वह खेतों की तरफ बढ़ा है। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई, तो मौके पर पहुंचकर समीप के गांव मोहतरा , गोरधा , कसडोल, चाटीपाली , दर्रा में मुनादी कराई गई।
देर शाम जंगल लौट जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वन विभाग के पीसीसीएफ , सीसीएफ वाइल्डलाइफ, डीएफओ, ट्रकुलाइजर एक्सपर्ट मौके पर मौजूद है।

Exit mobile version