दीवाली पर पटाखे खरीदकर लौटते वक्त दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवक गंभीर घायल

बिलासपुर। दीवाली की खरीदारी के बीच सोमवार शाम रतनपुर-कोटा मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में चल रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, रतनपुर क्षेत्र के भैंसाझार निवासी युवराज सिंह अपने छोटे भाई आशू सिंह के साथ सोमवार शाम रतनपुर पटाखा खरीदने गए थे। खरीदारी के बाद दोनों करीब सात बजे अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। इस दौरान जब वे काल्हामार और मेंड्रापारा के बीच पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय सिंह और पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिसके कारण आमने-सामने की टक्कर हुई।
त्योहार के समय बढ़ती रफ्तार और लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।