रायपुर। राजधानी रायपुर में ड्रग्स बेचने वाले तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई एसीसीयू की टीम ने की है। आरोपियों का नाम शुभांक पॉल, सागर पीटर और सिद्धार्थ पांडेय बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 मई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि रामरामा रेसिडेंसी, महावीर नगर क्षेत्र में तीन व्यक्ति एक चारपहिया वाहन में कोकीन लेकर ग्राहक की तलाश में हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों डी.आर. पोर्ते और संदीप मित्तल के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कटोरा तालाब निवासी शुभांक पॉल (35), श्याम नगर निवासी सागर पीटर (33), और शैलेंद्र नगर निवासी सिद्धार्थ पाण्डेय बताया। आरोपियों से 7.48 ग्राम कोकीन, नगद राशि, 3 आईफोन, और घटना में प्रयुक्त वाहन (CG 04 MV 1022) बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेंद्र नगर थानाक्षेत्र में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।