रायपुर में ड्रग्स पार्टी के तीन वीडियो वायरल, युवकों की करतूत कैमरे में कैद

रायपुर। रायपुर में नशे का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। एक युवती के होटल में ड्रग्स लेते वीडियो के बाद अब तीन युवकों के ड्रग्स पार्टी करते हुए तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इन वीडियो में युवक खुलेआम प्लेट और मोबाइल पर ड्रग्स (संभावित हेरोइन या MDMA) रखकर ATM कार्ड से लाइन बनाते और रोल पेपर से नाक के जरिए खींचते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में दो युवक टेबल पर शराब और ड्रग्स के साथ दिखते हैं, तो दूसरे वीडियो में एक युवक कार में बैठकर मोबाइल पर ड्रग्स की छह लाइन तैयार करता है। तीसरा वीडियो भाठागांव के एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है, जहां युवक ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं।
रायपुर में इस समय ड्रग्स का बाजार तेजी से फैल रहा है। पुलिस के अनुसार, शहर में तीन सक्रिय गैंग नशीली सामग्री बेचने में लगे हैं। भाठागांव, आजाद चौक और नेहरू नगर से संचालित हो रहे ये गिरोह रोजाना 2 से 3 लाख रुपये की खपत करवा रहे हैं। पूछताछ में पुलिस को 200 से ज्यादा कंज्यूमर की लिस्ट भी मिली है, जिनसे जल्द पूछताछ की जाएगी।
550 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने
2025 से अब तक रायपुर पुलिस 550 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। ये आरोपी ओडिशा से गांजा और दिल्ली-महाराष्ट्र से ड्रग्स लाकर रायपुर व अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं। ड्रग्स के बढ़ते चलन के कारण अपराध दर भी बढ़ी है। मामूली विवादों में चाकूबाजी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं में ड्रग्स के आदी युवक शामिल पाए जा रहे हैं। पुलिस ने हाल ही में 9 तस्करों को गिरफ्तार कर पाकिस्तानी हेरोइन सप्लाई का खुलासा भी किया है।