यूनिवर्सिटी में 3 प्रोफेसर सस्पेंड,छात्राओं से यौन शोषण के आरोप

जींद।हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) के अंग्रेजी विभाग के तीन प्रोफेसरों को छात्राओं से यौन शोषण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

मामला एक छात्रा द्वारा वॉट्सऐप चैट के माध्यम से उजागर किया गया। चैट में आरोप है कि प्रोफेसरों ने छात्राओं की सुंदरता और कपड़ों पर टिप्पणी की और उनसे व्यक्तिगत एवं अश्लील सवाल पूछे, जैसे “आर यू वर्जिन?”।

यूनिवर्सिटी के कुलपति रामपाल सैनी ने तत्काल तीनों प्रोफेसरों को निलंबित करते हुए इंटरनल जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए। कुलपति ने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे प्रोफेसरों को पूरे देश में कहीं भी नौकरी न मिले। उन्होंने इसे शिक्षक समाज के लिए शर्मनाक कृत्य बताया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तीनों प्रोफेसरों का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। ABVP के नेता रोहन सैनी ने बताया कि 27 नवंबर को अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राओं ने कुलपति से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके तुरंत बाद निलंबन की कार्रवाई हुई।

शिकायत में कहा गया कि प्रोफेसरों ने लेक्चर के दौरान और क्लास के बाहर अशोभनीय और अनुचित टिप्पणियां कीं, अनुचित व्यक्तिगत सवाल पूछे और मना करने पर धमकी दी। एक प्रोफेसर पर रात में वीडियो कॉल कर परेशान करने, जबकि तीसरे पर विभिन्न सामाजिक वर्गों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप हैं।

यह मामला छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षक समाज की जिम्मेदारी और यूनिवर्सिटी प्रशासन की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। कुलपति ने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई सिर्फ निलंबन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे देश में ऐसे प्रोफेसरों के लिए नौकरी का रास्ता बंद होगा।

Exit mobile version