परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में तीन दंतैल हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला…बताया जा रहा है कि… ग्रामीण कुमार मरकाम मशरूम तोड़ने के लिए जंगल की ओर गया था। तभी तीन हाथियों के दल ने उस पर हमला कर दिया..इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है…वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीन हाथी महासमुंद जिले की ओर चले गए हैं, जिसके बाद वहां पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
तीन दंतैल हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला….दहशत में ग्रामीण
