त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने मतदान दलों ने तैयारियां शुरू की, अफसरों ने बढ़ाया हौसला

मुंगेली। मुंगेली में आगामी 17 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान दलों की रवानगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुंगेली ब्लॉक के 324 पंचायतों में मतदान होगा, जिसमें कुल 124 ग्राम पंचायतें और 351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पहले चरण के चुनाव में मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 1,88,496 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 95,798 पुरुष मतदाता, 92,696 महिला मतदाता और 02 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इस चुनाव में जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र में जिला पंचायत की 4 सीटों के लिए 31 प्रत्याशी, जनपद सदस्य की 25 सीटों के लिए 144 प्रत्याशी, सरपंच की 118 सीटों के लिए 626 प्रत्याशी और पंच की 1125 सीटों के लिए 2702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव के लिए 351 मतदान दलों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिनके लिए 25 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके साथ ही मतदान कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग से पर्याप्त बल की व्यवस्था की गई है। मतदान दलों की रवानगी के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।