दीपक बैज को टारगेट कर किया जा रहा प्रताड़ित : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सामने कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आ रही है। जिस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है,एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है. चुनाव के समय भी लेनदेन का मामला सामने आया था, यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर ऐसा प्रतीत होता है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज से भरवाएगी नारी न्याय का फार्म मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास इस समय विश्वसनीयता का संकट है,
उन्होंने पहले जो भी वादा किया उसे पूरा नहीं किया। अब राहुल गांधी कुछ भी कहें लोग मानने वाले नहीं हैं। लोगों को पता है देश में पीएम मोदी की सरकार बन रही है।
बस्तर में सुरक्षा को लेकर डिप्टी सीएम विजय ने कहा किनामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं को समान रूप से सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा के मामले में किसी भी राजनीतिक पार्टी से भेद नहीं होगा। जो व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा मांग रहे है उसकी भी जांच करायेंगे। कर्मा परिवार को सबसे सर्वाधिक सुरक्षा है।
कांग्रेस नेता अरुण सिसोदिया के पत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि दीपक बैज के ऊपर कई बार इस तरह की बात आई है। दीपक बैज को टारगेट करके प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। ये उनका अंतर्कलह है। पिछली बार करोड़ों रुपए के भुगतान का आरोप लगा था। उन्हें टारगेट किया जा रहा है यह दिखाता है।
बाइट:- विजय शर्मा(उप मुख्यमंत्री)