रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित जूक क्लब में युवकों को लात-घूसों से पीटने वाले सौरभ चंद्राकर के भांजे और उसके दो साथियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के बरौद टोल नाका से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना हैं। आरोपियों से चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
तेलीबांधा थाना निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह घटना 21 सितंबर की रात को वीआईपी रोड स्थित जूक बार में हुई थी। आरोपियों ने मोवा निवासी अज्जू पांडे को अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा था। इस मामले में पहले ही प्रेम कुमार वर्मा और शुभम साव को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना फरार हो गए थे।
पुलिस ने 20 दिनों तक आरोपियों की तलाश की। जांच में पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी बरौद टोल नाका पर टोल कर्मी बनकर तैनात हो गए। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचे, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों को देर शाम रायपुर लाया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस उसी क्लब के बाहर निकालकर चेतावनी दी। इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले में सभी सुरागों की जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी से यह मामला लगभग सुलझ गया है और पुलिस ने दावा किया है कि भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।