पटना। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीनों विधायकों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. वीआईपी टिकट पर जीते तीन विधायक राजू सिंह सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले तीनों विधायकों ने वीआईपी के उम्मीदवार के बजाए भाजपा प्रत्याशी को बोचहा विधानसभा उपचुनाव में अपना समर्थन दिया था और इस संबंध में अपना समर्थन पत्र बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सौंपा था.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी का शिरकत करना बीजेपी को रास नहीं आया, इसलिए बोचहा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया.
मुकेश सहनी की पार्टी अब बिना विधायकों की बन गई है. अब मुकेश सहनी का मंत्री पद भी खतरे में पड़ सकता है. बता दें कि 30 जून को मुकेश सहनी की विधानपरिषद की सदस्यता की अवधि भी समाप्त हो रही है.
बता दें कि यूपी चुनाव (UP Election) में मुकेश सहनी ने 53 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव भी होना है और इस चुनाव के लिए भी मुकेश सहनी की पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.