Three killed in road accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार युवक, मौके पर तीनों ने तोड़ा दम, एक ही परिवार से 3 मौतों पर पसरा मातम
जांजगीर-चांपा। (Three killed in road accident) जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बोरसी गांव निवासी धनंजय चंद्रा (18 वर्ष) और उसके चचेरे भाई विकेश चंद्रा (22 वर्ष) तथा मीनू चंद्रा (19 वर्ष) की मौत हो गई।
(Three killed in road accident) अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार शाम बोरसी गांव निवासी तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से बिर्रा गांव गए थे। उन्होंने बताया कि जब तीनों देर शाम अपने गांव बोरसी लौट रहे थे तब किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
(Three killed in road accident) अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आसपास के गांवों के ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए और चक्का जाम करने का प्रयास करने लगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल के समझाने पर ग्रामीण वहां से हटे। बाद में पुलिस दल ने शवों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है।