Chhattisgarh में Corona की बेकाबू स्पीड, पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट, 2 डीआईजी और 1 एआईजी कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की गति तेज हो चुकी है. नेता से लेकर अधिकारी तक इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अब पुलिस मुख्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. 2 डीआईजी और 1 एआईजी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि कल ही डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्पीड से बढ़ रहा कोरोना
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 698 नए मामले मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.52 है. 29 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 27,646 व्यक्तियों की कोरोना जांच हुई थी. जिनमें 698 संक्रमित मिले हैं. मगर एक भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है. इससे एक दिन पहले कोरोना के 290 नए मामले सामने आए थे. दूसरे दिन 3 गुना तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले मिले. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है.
10 लाख से अधिक पहुंची संक्रमितों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 09 हजार 454 हो गई है , जिसमें से 1942 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 93 हजार 911 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13601 मरीजों की जान चली गई है।
सारगढ़ विधायक और पति संक्रमित
सारगढ़ विधायक और उनके पति भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिससे की कोरोना विस्फोट की चिंता स्वास्थ्य विभाग को सता रही है. क्यों कि सारगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थी. इधर मुंगेली में सीएमचओ दफ्तर के 5 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं छुट्टी से लौटे 34 सीआरपीएफ जवान भी संक्रमित मिले हैं.