StateNewsदेश - विदेश

चैतन्यानंद की तीन महिला सहयोगी गिरफ्तार, छात्राओं पर दबाव बनाने का आरोप

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के मामले में उनकी तीन करीबी महिला सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने चैतन्यानंद के कहने पर छात्राओं पर दबाव बनाया।

गिरफ्तार महिलाओं में श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और काजल (सीनियर फैकल्टी) शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने अपराध में मदद की, शिकायतकर्ताओं को धमकाया और सबूत नष्ट किए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अल्मोड़ा के एक गेस्ट हाउस में चैतन्यानंद ने महिला छात्रों के साथ ठहराव किया था।

डिजिटल सबूतों में चैतन्यानंद के फोन से छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो और वॉट्सएप ग्रुप में किए गए कमेंट भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, इतने सबूत होने के बावजूद चैतन्यानंद ने कोई पछतावा नहीं दिखाया।

1 अक्टूबर को पुलिस ने उसके कॉलेज के कमरे से सेक्स टॉय और पांच पोर्न सीडी बरामद की थीं। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक अन्य नेता के साथ कथित जाली तस्वीरें भी मिलीं। 30 सितंबर को उसके मोबाइल से कई महिलाओं की चैट भी बरामद हुई, जिसमें उसने आकर्षित करने के लिए वादे किए।

चैतन्यानंद पर श्री शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है। 4 अगस्त को FIR दर्ज की गई थी। 9 अगस्त को वह पद से निष्कासित हुआ और फरार हो गया। फरार रहने के दौरान वह बिना CCTV वाले सस्ते होटलों में ठहरा और वृंदावन, मथुरा में छिपा रहा। 27 सितंबर को आगरा के होटल में ठहरे और 28 सितंबर को सुबह 3:30 बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Related Articles

Back to top button