शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
ठगों द्वारा 7 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई। आपको बता दे कि अंबिकापुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले गुरुवेज सिंह बाबरा के द्वारा उसके इंस्टाग्राम में एक ट्रेडिंग ग्रुप गोल्डन सच्स एक्वॉलिटी एसेस्ट मैनेजमेण्ट ग्रुप 356 में ज्वाईंन किया गया था। उक्त ग्रुप में आरोपियों द्वारा पीड़ित को प्रलोभन देकर फर्जी ट्रेडिंग एप्प के बारे में अवगत कराया गया और जीएसआईएन ट्रेडिंग फर्जी एप को डाउनलोड कराया गया।
आरोपियों द्वारा योजनाबद्व तरीके से पीड़ित को प्रलोभन देकर फर्जी एप्प के कस्टमर सर्विस सेंटर द्वारा अलग-अलग बैंक के खाता नम्बर देकर कुल ठगी राशि 735000 कर लिया गया है। इधर पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। वहीं सरगुजा पुलिस ने तकनीकी माध्यम से आरोपियों को पहचान कर महाराष्ट्र के नागपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।