छत्तीसगढ़बिलासपुर

‘लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य हूं’… फोन पर ठेकेदार को गोली मारने की दी धमकी…आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की भलसपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लॉरेंश विश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर ठेकेदार को गोली मारने की धमकी देता था। धमकी का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.

मस्तूरी थाना क्षेत्र के खैरा निवासी मोनू भार्गव ने पुलिस की शिकायत में बताया कि गांव के नितेश शर्मा का फोन आया। उसने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया। फिर घर में घुसकर गोली मार देने की धमकी दी। जिसका ऑडियो पीड़ित ने पुलिस को सौंपा..जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नितेश शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button