कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कश्मीर से बम से उड़ाने की ई-मेल के जरिए धमकी मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और कलेक्ट्रेट परिसर के हर कोने की तलाशी शुरू कर दी। बम की आशंका को देखते हुए डॉग स्क्वाड ने परिसर के हर हिस्से की जांच की। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
मामले में जांच जारी है
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं एसपी धर्मेंद्र छवाई ने कहा, “हमें ई-मेल से बम धमकी की सूचना मिली है।
पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर भेजा गया है, जांच जारी है।” पुलिस तकनीकी टीम की मदद से यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा मेल कहां से और किसने भेजा है। मेल की सोर्स लोकेशन कश्मीर बताई जा रही है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।