छत्तीसगढ़राजनीति

लोकतंत्र के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को कुचला जा रहा, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा -प्रजातंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ती रहेगी पार्टी

रायपुर।  कांग्रेस का मौन सत्याग्रह समाप्त हो चुका है। मौन सत्याग्रह समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से की चर्चा कहा इस दौरान भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश की जा रही। लोकतंत्र के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को कुचला जा रहा है ।प्रजातंत्र के लिए कांग्रेस हमेशा सजग रही है ।प्रजातंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ती रहेगी। 

लोकतंत्र पर हमले को लेकर कहा कि केंद्र सरकार दबाव में है । राहुल गांधी के पद यात्रा को लेकर के केंद्र सरकार घबराई हुई है। अनेक राज्यों से जो रिजल्ट आए हुए हैं उससे उनकी घबराहट और बढ़ गई है । इसलिए जो आवाज राहुल जी उठा रहे हैं उसे लगातार कुचलने की कोशिश की जा रही है । कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी ।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पिछड़ा वर्ग का अपमान बताया जाने वाले बयान पर बोले कि अरुण साव सबसे पहले बिलासपुर में उड़ान तो शुरू कर ले ।

उनकी बात सुनता कौन है । पिछड़ा वर्ग की अपमान की क्या बात है । मोदी सरनेम केवल पिछड़े वर्ग लोग नहीं लिखते बल्कि विभिन्न जाति विभिन्न धर्म के लोग लिखते हैं।अरुण साव जी पहले ज्ञान प्रदान कर ले ।

Related Articles

Back to top button