छत्तीसगढ़रायपुर

एयरपोर्ट कर्मचारी के घर लाखों की चोरी, नौकरी पर गए थे पति-पत्नी, सूनसान पाकर दिया वारदात को अंजाम

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने सूनसान पड़े घर को निशाना बनाया, और लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ पार कर लिया..चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. चोरी की जानकारी मिलते ही घर मालिक थाने पहुंचा..और चोरी की शिकायत दर्ज कराई..

मिली जानकारी के मुताबिक, पुराणिक प्रसाद सोनवानी ने थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह अमलीडीह रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करता है। शुक्रवार की सुबह अपने घर के में गेट में ताला लगाकर ड्यूटी गया। उसकी पत्नी भी अपने ऑफिस चले गई। जब दोपहर को वापस घर लौटे तो अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था। सोनवानी ने कहा कि चोर बाउंड्री वॉल बांधकर घर के अंदर घुसा। फिर उसने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर एंट्री की। कमरे के अंदर रखें अलमारी का भी ताला तोड़ दिया। फिर चोर ने करीब 1 लाख रुपए नगद समेत DSLR कैमरा और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button