Raipur: गांजा, चरस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, घर में छिपा रखा था मादक पदार्थ, शहर के अलग-अलग थानों में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज, जारी रहेगा ये अभियान

रायपुर। (Raipur) मादक पदार्थ गांजा, चरस के साथ हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुख्यात बदमाश संजय रक्सेल ने अपने घर में गांजा और चरस को छिपा रखा था। आरोपी थाना मौदहापारा का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश है।
(Raipur) सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम ने आरोपी संजय रक्सेल को पकड़ा है। आरोपी के विरूद्ध रायपुर शहर के अलग – अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी गंभीर अपराधों सहित अन्य कई बड़े अपराधों को अंजाम दे चुका है। आरोपी के कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा एवं 350 ग्राम चरस जप्त किया गया है ।(Raipur) जप्त गांजा व चरस की कीमत 3 लाख के करीब है। आरोपी के विरुद्ध थाना मौदहापारा में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कई विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज था। लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
बच्चों का लेता था सहारा
आरोपी गांजा तस्करी, चाकूबाजी और अन्य घटनाओँ के लिए बच्चों का सहारा लेता था। बच्चों को उकसा कर वारदात में शामिल करता था।
रायपुर पुलिस द्वारा नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान ‘‘आॅपरेशन क्लीन‘‘ लगातार रहेगा जारी।