देश - विदेश

कूड़ा बेचकर 1 साल में लखपति बन गया ये शख्स, जीता है अमीरों जैसी लाइफ

सिडनी


कूड़े के जिस ढेर को देखकर आप मुंह फेरने लगते हैं, वो किसी खजाने से कम नहीं होता है. इस बात को साबित किया है ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के रहने वाले लियोनार्डो उरबानो ने, जो कूड़ा बीनकर न सिर्फ लखपति बन गए हैं बल्कि अब अमीरों वाली लाइफस्टाइल भी जी रहे हैं.

जाहिर है, यह सब पढ़कर आपको अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यकीन मानिए यह सोलह आने सच है. लियोनार्डो ने बताया कि वह रोज सुबह नाश्ते के बाद कूड़ा बीनने के लिए निकल पड़ते हैं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ऐसा करते हुए उन्होंने एक साल में 1,00,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (यानि 56 लाख रुपये से अधिक) कमा लिए. चलिए अब आपकी उस जिज्ञासा को भी शांत कर देते हैं कि आखिर कूड़े से कोई कैसे लखपति बन सकता है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय परिषदों द्वारा साल में कई बार मुफ्त में कूड़ा उठाने वाली सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिससे लोग घर में बेकार पड़ी चीजों को कूड़े में फेंक देते हैं. लियोनार्डो के लिए यही गेमचेंजर साबित हुआ. वह रोज सुबह कूड़े के ढेर में पड़ी अच्छी चीजों को अपनी पारखी नजरों से बटोरते हैं. फिर उसकी मरम्मत करके ऑनलाइन बेच देते हैं.

लियोनार्डो के इस काम को ‘डंपस्टर डाइविंग’ कहा जाता है. वे पिछले चार सालों से यह कर रहे हैं. इससे कमाए गए पैसों से वह अपने खाने-पीने और अपार्टमेंट के किराए का भुगतान करते हैं.

उन्होंने सीएनबीसी को बताया कि इससे उन्हें नए गैजेट्स खरीदने और अपने पुराने बेकार गैजेट्स को फेंकने का मौका मिलता है. उनकी खोजी गई चीजों में फेंडी बैग, कॉफी मशीन, सोने के गहने और नकदी के ढेर तक शामिल हैं. इस शख्स की कहानी से यह साबित होता है कि अगर सही नजरिया और मेहनत हो, तो कूड़ा भी खजाने से कम नहीं होता.

Related Articles

Back to top button