चुनाव के लिए इस नेता ने रचाई शादी, कांग्रेस छोड़कर पत्नी सहित हुआ AAP में शामिल

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया. इसके बाद से ही पार्टियों ने अपना-अपना गणित लगाना भी शुरू कर दिया है. इस बार रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है.
आरक्षण से पहले इस सीट से कांग्रेस कार्यकर्ता और पूर्व नगर अध्यक्ष मामून शाह खान ने टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया. मामून शाह ने चुनाव लड़ने का मना बना लिया था. तो उन्होंने एक कदम उठाया कि सब हैरान रह गए.
शनिवार को मामून शाह खान ने सना खानम से शादी कर ली और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. आज उन्होंने पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी के रामपुर कार्यालय पहुंचकर आप की सदस्यता ली. इस दौरान उनके दर्जनों समर्थकों ने भी आप की सदस्यता ली है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता फैसल खान लाला ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
मीडिया से बात करते हुए मामून शाह खान ने कहा कि शनिवार को मेरी शादी हुई. ऐसे मुबारक महीने में मुझे जीवनसाथी मिला. रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट महिला के लिए आरक्षित होने के कारण ऑप्शन था कि चुनाव के लिए 5 साल तक इंतजार किया, लेकिन काम करने का मन था.
कांग्रेस पार्टी के लिए हम पिछले 25 सालों से काम कर रहे थे. पार्टी से कई बार टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला. आज पत्नी और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया हूं. ‘आप’ की तरफ से मेरी पत्नी को रामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनाया गया है. नामांकन दाखिल कर दिया गया है.
दो चरणों में होंगे चुनाव
यूपी में नगर निकाय चुनाव की डेट का ऐलान हो गया है. सूबे में दो चरणों में चुनाव होंगे. चार मई को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. इस बार 4.32 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. इससे पहले साल 2017 में हुए चुनाव में 3.35 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला था.