Ambikapur: कांग्रेसियों का 15 मिनट का सांकेतिक चक्का जाम, जनहित विरोधी नीतियों के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आहवान पर मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे बेतहाशा महंगाई के विरोध में आज अंबेडकर चौक अंबिकापुर में बनारस रोड और मनेन्द्रगढ़ रोड को रोक कर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मात्र 15 मिनट का सांकेतिक चक्का जाम किया गया ।
इस दौरान मोदी सरकार की तुगलकशाही और जनहित विरोधी नीतियो के खिलाफ में कांग्रेस के नेताओंने जमकर नारेबाजी की ।(Ambikapur) इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मो. इस्लाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा शर्मा, महापौर डॉ अजय तिर्की,विनय शर्मा,सैयद अख्तर हुसैन , दिलीप धर, प्रभात रंजन सिंहा , सतीश सिंह,संजय सिंह , अंतू जायसवाल ,नरेंद्र वर्मा,अजय सिंह ,हिमांशु जयसवाल, विकास झा,राजा तिवारी ,चुनमुन तिवारी अमीर सोहैल , लाल सिंह, कमलकांत, काजू खान ,मोंटी , सुमन गुप्ता , प्रिंस विश्वकर्मा श्री आकाश यादव ,हरभजन भामरा, विश्राम, राजू चिर्रे, मोंटी ,राहुल नॉक्स, दिव्यांश आदि उपस्थित थे।