छत्तीसगढ़जिले

शिकार करने की नीयत से घर में छिपा रखे थे भरमार बंदूक…ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में शिकार करने की नीयत से किए गए बंदूक के फायर से जहां एक ओर हड़कंप मच गया, तो वही पुलिस ने अब आरोपी ग्रामीण युवक को भरमार बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया हैं. मामला गौरेला थाना क्षेत्र के केवची का है.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विदेशी राम बैगा के द्वारा घर में एक भरमार बंदूक छुपाकर रखा था। जिससे विदेशी राम बैगा ने बीती रात हवाई फायर किया। जिससे गांव में दहशत फैल गया। इस फायर से डरे सहमें ग्रामीणों ने मामले की सूचना गौरेला पुलिस को दी। मामले की सूचना पर गौरेला पुलिस गांव में दबिश दी और ग्रामीण युवक विदेशी राम बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। निशान देही पर शिकार की नीयत से घर में छिपा कर रखें भरमार बंदूक को जप्त किया।

बता दें कि केवची क्षेत्र अचानकमार टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है और इस इलाके में ग्रामीण के पास से भरमार बंदूक का बरामद होना कई सवालों को जन्म देता है। इसके पहले भी कई बार ग्रामीणों के द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार करने का सूचना मिलती रही है, फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button