BMW कांड का आरोपी मिहिर शाह ऐसे हुआ गिरफ्तार….थाने में मां-बहनें और पिता पर सियासी दबाव…

मुंबई। राजधानी के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में फरार चल रहे आरोपी और शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वो दो दिन से फरार चल रहा था. उसने अपनी लग्जरी कार से एक स्कूटी सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी, जिसमें महिला की मौत हो गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय मिहिर शाह रविवार सुबह से पुलिस से बचता हुआ भाग रहा था, लेकिन मुंबई के पास विरार से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पहले उसकी मां और दो बहनों को ठाणे जिले के शाहपुर से पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया था. उन तीनों को थाने में ही बैठाकर रखा गया था. सूत्रों का कहना है कि यही दबाव काम आया और मिहिर की गिरफ्तारी में बड़ी कामयाबी मिल गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मिहिर शाह हादसे के बाद अपनी कार को छोड़कर कलानगर से बोरीवली अपनी गर्लफ्रेंड के घर ऑटोरिक्शा से गया था. वहां उसकी गर्लफ्रेंड ने उसकी बहन को फोन किया. इसके बाद बहन और मां उससे मिलने के लिए आई थी. फिर वे लोग शाहपुर के लिए रवाना हो गए. वहां एक दिन रुकने के बाद मिहिर विरार के लिए निकल गया. यहां उसने एक दोस्त के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था.