सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: जोया सीरीज छत्तीसगढ़ी म्यूजिक का ट्रेलर रिलीज…इन कलाकारों को मिला मौका

अम्बिकापुर। (Ambikapur) जोया सीरीज का नाम नागपुरी जगत में एक अलग ही पहचान है,इस श्रृंखला को आगे बरकरार रखते हुए। जोया सीरीज छत्तीसगढ़ी भाषा मे भी जोया सीरीज छत्तीसगढ़ी म्यूजिक यू ट्यूब चैनल के नाम से शुरुआत कर दिए है।जिसका आज पहला एल्बम का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसका नाम है बेल पान मेला इसका पूरा गाना 26 फरवरी को आयेगा ।
(Ambikapur)CNCA मीडिया इंचार्ज जीवन सिंह जी ने बताया कि इस गाने का फिल्मांकन अम्बिकापुर मैनपाठ और रायपुर में किया गया है ,इस एल्बम के कलाकार गौरव सिन्हा ,हेमा शुक्ला,डीओपी राजू दास और कोरियोग्राफर डायरेक्टर चन्दन दीप है।
(Ambikapur)इस चैनल में सरगुजा छत्तीसगढ़ की राज्य भाखा बोली संस्कृति से जुड़ी कार्य और हम लोगों का प्रयास रहेगा कि छत्तीसगढ़ के नए नए कलाकारों को अवसर दें।