छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में कोरोना की तीसरी लहर, प्रदेश में 4645 नए केस, 19 मरीजों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 4645 नए मरीज सामने आए है। वहीं 6516 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया है ।

प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 893, राजनांदगांव से 233, बालोद से 135, बेमेतरा से 97, कबीरधाम से 111, रायपुर से 774, धमतरी से 224 , बलौदाबाजार से 50, महासमुंद से 75, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से 152, रायगढ़ से 275, कोरबा से 163, जांजगीर-चांपा से 85, मुंगेली से 94, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 33, सरगुजा से 65, कोरिया से 51, सूरजपुर से 162, बलरामपुर से 64, जशपुर से 39, बस्तर से 123, कोंडागांव से 186, दंतेवाड़ा से 61, सुकमा से 49, कांकेर से 197, नारायणपुर से 54, बीजापुर से 153 नए मरीज शामिल है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 13 हजार 095 हो गई है , जिसमें से 27290 एक्टिव मामला है। वहीं 10 लाख 72 हजार 007 मरीजों को स्वस्थ होने बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13798 मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button