मानसून सत्र का तीसरा दिन: विपक्ष ने पीएम के ब्रिटेन दौरे और ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल

दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन भी हंगामेदार रहने की आशंका है। विपक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्र के बीच ब्रिटेन दौरे को बड़ा मुद्दा बना सकता है। पीएम मोदी आज सुबह पांच बजे दो दिन के ब्रिटिश दौरे पर रवाना हुए, जबकि विपक्ष चाहता है कि वह ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर संसद में जवाब दें।
मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट की जांच (SIR) और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने SIR के संवैधानिक और चुनावी प्रभावों पर राज्यसभा में चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया है। पहले दिन से ही विपक्ष इन मुद्दों को लेकर हमलावर है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में हंगामे के चलते सदनों को बार-बार स्थगित करना पड़ा। सोमवार को विपक्ष ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के साथ प्रधानमंत्री से जवाब की मांग की थी।
सरकार की ओर से जवाब में कहा गया है कि अगले हफ्ते लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे तक ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह दोनों सदनों में जवाब देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के पहले दिन कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा और भारत की सैन्य शक्ति ने नया इतिहास रचा। विपक्ष अब इस पर विस्तृत चर्चा और पीएम के सीधे जवाब की मांग कर रहा है।