वाहन चोरी कर छोटे शहरों में कम दाम पर बेच देते थे चोर, शातिर चोर समेत वाहन खरीदने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार

जबलपुर

शहर से वाहनों की चोरी करने के बाद चोर आसपास के छोटे-छोटे जिलों में वाहन को कम कीमत पर बेच देता था। सबसे ज्यादा वाहन नरसिंहपुर में बेचे गए। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा है इसमें चोरी करने के बाद वाहन खरीदार भी शामिल हैं। 14 लोगों में 13 आरोपित नरसिंहपुर के हैं। अभी तक पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 25 दुपहिया वाहन जब्त किए गए। यह जानकारी क्राइम ब्रांच के एएसपी समर वर्मा ने जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस क्षेत्र से लगातार वाहन चोरी हो रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, तो चोर की पहचान नरसिंहपुर के शास्त्री वार्ड निवासी कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा के रूप में हुई। यह पता चलते ही टीम नरसिंहपुर पहुंची और कृपाशंकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कुल 25 वाहन चोरी करने स्वीकारे। कुछ वाहन घर में छिपाकर रखने की बात कही, तो अन्य 14 वाहन नरसिंहपुर के ग्राम चामचोर निवासी राजन गुर्जर, ग्राम सांगई निवासी रामगोपाल केवट, ग्राम धोखेड़ा निवासी शिशुपाल गुर्जर, ग्राम सांगई निवासी दिनेश केवट, ग्राम घुघरा निवासी खूबचन्द्र धानक, खखरिया निवासी देवकरण मेहरा उर्फ देवराज, निरंजन वार्ड निवासी संतोष राय, ग्राम ढुरसरा निवासी रामकुमार कुशवाहा, ग्राम चिरहकला निवासी तीरथ धानक, विनोद चौधरी, झुम्मक लाल साहू और रायसेन निवासी कमलेश लोधी को बेचने की बात स्वीकार की। यह पता चलते ही टीम ने एक-एक कर 14 के 14 खरीदारों को पकड़ा और उनसे खरीदा गया चोरी का वाहन जब्त कर लिया। मामले में उक्त खरीददारों को भी आरोपित बनाया गया है

Exit mobile version