छत्तीसगढ़जशपुर

पत्थलगांव में चोरी करने में असफल होने पर चोरों ने बैंक को किया आग के हवाले, दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

जशपुर। चोरों ने पत्थलगांव स्टेट बैंक को आग के हवाले कर दिया। चोरी का प्रयास विफल हो जाने के बाद बदमाशों ने वहां आग लगा दी। बैंक से आग की लपटें उठते देखने पर स्थानीय निवासी और पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने दमकल टीम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बैंक के अंदर से आग की लपटें और धुंआ उठता दिखाई दिया था। जिसके बाद तत्काल दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। एएसपी ने बताया कि बदमाशों ने फिर से सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन नगद रकम ले जा पाने में विफलता की बात सामने आ रही है। पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button