
रायपुर. राजधानी में चोरी की एक बड़ी घटना हो गई। सूने मकान में चोरों ने घुसकर नकदी, जेवर समेत 6 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। गृहमंत्री के इस निर्देश के कुछ घंटों के बाद चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक डीडी नगर थाना क्षेत्र में रात में खाना खाने के लिए बाहर गए चंगोराभाठा के ठाकुर परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया। एक घंटे के बाद परिवार लौटा तो नकदी और जेवर चोरी हो गए थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हाल ही में चोरी के मामले में जेल से छूटे अपराधियों की पतासाजी की जा रही है।