सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, 5 लाख के गहने और नकदी किया पार

दुर्ग। भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है. बदमाशों ने मकान से सोने चांदी के जेवरात और कैश सहित 5 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है. पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है.
परसदा रोड कुम्हारी निवासी संतोष कुमार सरिपल्ली (40 वर्ष) नानी की तबियत खराब होने की वजह से अपनी मां के साथ 14 मई को हैदराबाद गया था. प्रार्थी की पत्नी वसुंधरा बच्चों के साथ अपने मायके राजनांदगांव चली गयी थी, इसलिए घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर घुसे.
अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. बेडरूम का आलमारी और लॉकर टूटा हुआ था, जिसमें रखा 2 सोने की चेन, सोने का नैकलेस सेट, 1 जोड़ी सोने का ईयर रिंग, 2 जोड़ी चांदी का पायल, फौसिल की हाथ घड़ी गायब था. वहीं दूसरे कमरे में भी बेडरूम का आलमारी व लॉकर टूटा हुआ था, जिसमें से 31000 रूपये नगद, सोने की अंगूठी नहीं थी. घर से चोरी हुए सभी चीजों की कुल कीमत करीब 5,42,793 रूपये बताई जा रही है.