Jagdalpur: इन्हें नहीं है डर, जमकर कर रहे सागौन की अवैध कटाई, फिर पुलिस ने जप्त किया…..

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) जिले के नानगुर में पुलिस ने गश्त के दौरान सड़क के किनारे से सागौन के बत्ते जप्त किए है। पुलिस ने आज सुबह चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर से सागौन के बत्ते जप्त किए।

(Jagdalpur) जानकारी के मुताबिक वन विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तत्काल टीम मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन आरोपी चोर तब तक फरार हो चुके थे। वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है एवं आगे की कार्रवाई जारी है।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह

(Jagdalpur) गौरतलब है कुछ दिन पहले ही पुलिस को गश्त के दौरान सड़क किनारे सागौन के बत्ते जप्त किया था। वही आज सुबह पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर सागौन पेड़ कटे हुए मिला है।

 

Exit mobile version